क्षेत्र के विकास को लगेंगे नए पंख : संजीव बालियान
मुजफ्फरनगर, खबर न्यू इंडिया। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से मुजफ्फरनगर में वहलना बाईपास के निर्माण और चौड़ीकरण के लिए के लिए भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना जारी कर दी गई है। बाईपास के साढ़े दस किमी के लिए पीनना, मीरापुर और वहलना गांव की भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। बाईपास का निर्माण नेशनल हाईवे 709 एडी से लेकर नेशनल हाईवे-58 तक किया जाना है। दिल्ली हरिद्वार नेशनल हाईवे 58 और पानीपत खटीमा नेशनल हाईवे 709एडी को आपस में जोड़ने वाले वहलना चौक से पिन्ना गांव तक के बाईपास को भी नेशनल हाईवे में शामिल कर नेशनल हाईवे अथोरिटी इसका फोरलेन के रूप में विकास करेगी। इससे मुजफ्फरनगर शहर के चारो ओर रिंगरोड भी बन जाएगी। केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद दावा किया कि 2024 से पूर्व मुजफ्फरनगर की रिंगरोड बनकर तैयार हो जाएगी और इस पर वाहन दौडने लगेगें।केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने पिछले वर्ष केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर बाईपास के निर्माण की मांग की थी। यूपी विधानसभा चुनाव की आचार संहिता हटते ही एनएचएआई ने भूमि अधिग्रहण के लिए अधिसूचना जारी की। पीनना, मीरापुर और वहलना गांव के रकबे से भूमि अधिग्रहण होगा। इसमें निजी, कृषि भूमि के अलावा सरकारी जमीन और नालों का अधिग्रहण भी किया जाएगा। अधिसूचना जारी होने के 21 दिन के भीतर अधिग्रहण को लेकर कोई भी व्यक्ति आपत्ति दाखिल कर सकता है। एनएचएआई और प्रशासन की ओर से आपत्तियों का निस्तारण कर अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
बाईपास के चौड़ीकरण और अन्य कार्यों के लिए तीनों गांव की करीब नौ हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। दोनों हाईवे को जोड़ने वाले बाईपास के चौड़ीकरण से यहां से आवागमन सुगम होगा। आसपास के जिलों के अलाव भी बाईपास से हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और उत्तराखंड के वाहन बड़ी संख्या में गुजरते हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री एवं मुजफ्फरनगर सांसद डा.संजीव बालियान ने बताया कि जिस समय वह सांसद बने थे तो मुजफ्फरनगर में केवल एक ही नेशनल हाईवे 58 था जो मुजफ्फरनगर शहर के के पूर्वी इलाके से होता हुआ निकल रहा था। अब मुजफ्फरनगर में तीन नेशनल हाईवे हैं इनमें पानीपत खटीमा नेशनल हाईवे में ही मुजफ्फरनगर की शामली रोड से बाईपास का निर्माण होकर यह रामपुर तिराहे पर नेशनल हाईवे 58 को जोडता हुआ जानसठ रोड से होकर निकलेगा। इसमें 13 किलोमीटर लंबा बाईपास निर्माणाधीन है जिस पर तेजी से काम चल रहा है। अब वहलना चौक से पिन्ना तक के करीब साढे दस किलोमीटर के बचे हुए बाईपास को भी नेशनल हाईवे घोषित किया गया है इसका विकास एनएचएआई करेगी। इस काम के लिए करीब सात हैक्टेअर भूमि का अधिग्रहण भी किया जाएगा।
#upelection 2022, #cmyogi, #upbjp, #upcm, #upchunav,







