(बॉलीवुड डेस्क):  'द कश्मीर फाइल्स' हर तरफ चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार को दिखाया गया है। 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार को दर्शाती फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' लोगों को काफी पसंद आ रही है। इस फिल्म को देखने के बाद कई बड़े सितारों ने अपना रिएक्शन दिया है और अब इस लिस्ट में एक्ट्रेस प्रीति जिंटा का भी नाम जुड़ गया हैं। लॉकडाउन के चलते वो तीन साल तक थिएटर जाकर फिल्म नहीं देख सकी थीं. अब उन्हें मौका मिला तो पूरे परिवार के साथ फिल्म देखने का प्लान बनाया. इस प्लान का हिस्सा बनीं फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स'. तीन साल बाद फिल्म देखने की एक्साइटमेंट प्रीति जिंटा अपने तक ही सीमित नहीं रख सकीं. इस एक्सपीरियंस को उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ शेयर किया. और बताया कि फिल्म देखने के बाद उनका खुद का हाल कैसा है. फिल्म को देखने के बाद उन्हें इसे पावरफुल बताया है। 'द कश्मीर फाइल्स' देखने की जानकारी प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।

 

#bollywood, #bollywoodnews, #bollywoodmovies, #indiancinema, #bollywoodsongs, #hindicinema, #indianactress, #movie2022, #thekashmirfiles,,