पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा
नई दिल्ली: पाकिस्तान नेशनल असेंबली में आज प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा. नेशनल असेंबली सचिवालय के अनुसार, सदन की बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी. एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार सदन के अध्यक्ष असद कैसर होंगे. सचिवालय की ओर से गुरुवार रात जारी शुक्रवार के सत्र के 15 सूत्री एजेंडे में अविश्वास प्रस्ताव भी शामिल है. 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में, इमरान खान सरकार को अविश्वास मत के माध्यम से कम से कम 172 सदस्यों की आवश्यकता है. बता दें कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के लगभग 100 सांसदों ने आठ मार्च को नेशनल असेंबली सचिवालय में अविश्वास प्रस्ताव को नोटिस दिया था. जिसमें आरोप लगाया गया था कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता एवं प्रधानमंत्री खान के नेतृत्व वाली सरकार देश में आर्थिक संकट और बढ़ती महंगाई के लिए जिम्मेदार है.







