(स्पोर्ट्स डेस्क): बुधवार को रायपुर में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया हैं, अब भारत और दक्षिण अफ्रीका की 3 मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. साउथ अफ्रीका की टीम ने घर के बाहर सबसे बड़ा रन चेज कर भारत की गेंदबाजी पर बड़ा सवाल छोड़ दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के शतकों की मदद से 50 ओवर में पांच विकेट पर 358 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने एडेन मार्करम के शतक और मैथ्यू ब्रिट्जके तथा डेवाल्ड ब्रेविस के अर्धशतकों की सहायता से 49.2 ओवर में छह विकेट खोकर 362 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ मेहमानों ने भारत से तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। 
साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. हमेशा की तरह विराट कोहली ने अपना रूटीन गेम खेला और टीम इंडिया की लाज बचाई. विराट कोहली ने 102 रन की बहुमूल्य पारी खेली और 90 गेंद में शतक ठोका. दूसरी तरफ ऋतुराज गायकवाड़ भी कोहली के ढर्रे पर चले और 105 रन ठोके, जिसमें 12 चौके और 2 छक्के जमाए. लेकिन अफ्रीका की तिकड़ी के सामनने ये पारियां भी फीकी नजर आईं. अफ्रीका की टीम ने एकतरफा अंदाज में 358 रन के पहाड़ को चेज कर लिया. टीम इंडिया की तरफ से रायपुर में गेंदबाजी नाजुक नजर आई. नो, वाइड बॉल की झड़ी के साथ खराब फील्डिंग भी देखने को मिली. भारत की तरफ से कई बाउंड्री और कुछ अहम कैच छोड़े गए. जिसका खामियाजा हार के साथ भुगतना पड़ा.

 

#INDvsSA2ndODI #BCCI #Teamnidia #INDvsSA,