कोटद्वार के युवाओं ने उत्तराखंड की फ़िल्म इंडस्ट्री को दिया नया आयाम, बिरणी आंखी फिल्म ओटीटी पर होगी रिलीज
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : उत्तराखंड को फिल्म मेकिंग हब बनाने के लिए काम तेजी के साथ किया जा रहा है। इसके अलावा राज्य की क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पहुंचाने की भी कोशिश जारी है। वही अब कोटद्वार के कुछ युवाओं ने उत्तराखंड की फ़िल्म इंडस्ट्री को अपनी प्रतिभा और हुनर से एक नया आयाम दिया हैं। इसी कड़ी में बिरणी आंखी, गढवाली फिल्म का पोस्टर, टिसर सॉन्ग कोटद्वार में 03 जनवरी को रिलीज हुआ। ये फिल्म आगामी 16 जनवरी 2026 को उत्तराखण्ड के अपने और पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म "वीडियोज अलार्म" पर रिलीज होगी। इस फिल्म के निर्माता दीपक देव सागर और निर्देशक फैसल सैफी हैं, वही मुख्य कलाकारो में कोटद्वार के सूरज कोटनाला, शिवानी भटट, अंशूल भारद्वाज ने अपने अभिनय से सबको आकर्षित कर गहरी छाप छोड़ी हैं। फिल्म के निर्माता दीपक देव सागर और निर्देशक फैसल सैफी ने 'बिरणी आंखी' फिल्म में अपने अनुभव और कौशल से एक ऐसी कहानी परदे पर उखेरी हैं जो दिल को छू लेने वाली हैं, साथ ही फिल्म में मुख्य कलाकारों सूरज कोटनाला, शिवानी भटट, अंशूल भारद्वाज ने अपने अपने किरदार को एक जोरदार तरीके से पेश किया हैं जो की फिल्म के ट्रेलर में दिखाई दे रही हैं। शिवानी भटट ने जो किरदार फिल्म में निभाया हैं वो काबिले तारीफ हैं। कोटद्वार के इन युवाओं ने अपनी इस फिल्म से उत्तराखंड की फ़िल्म इंडस्ट्री में एक नया जोश और जूनून पैदा कर दिया है।

वही अन्य कलाकारो सूरज सिंह रौतेला, उषा रौतला, पखेन्द्र रावत, सरोज रावत, माल्ती गौड़, ऋतु ध्यानी, ईशा जखमोला, सरोज रावत, संजीव संकल्प, सुभाष राणा, यशोधर डबराल, संजना गुसांई, स्वाति नेगी, शगुन नेगी (स्क्रिप्ट राइटर), सुरेन्द्र भगत जगदीश (संगीत) , आवाज दी है कौसर सैफी, अंकित शाह, काजल, शैलेश कल्याण ने भी फ़िल्म में अपना हूनर दिखाया हैं।

वीडियोज अलार्म ओटीटी को रिलीज हुए अभी कुछ ही महीने हुए है लेकिन उत्तराखंड के अपने पहले इस ओटीटी वीडियोज अलार्म ने इतने कम दिनों में ही प्रदेश के सुदूरवर्ती इलाकों में रह रहे लोगों तक उत्तराखंड की बोली भाषा में बनी फिल्मों को पहुंचाकर एक नया आयाम स्थापित किया हैं। इस ओटीटी पर अब तक असगार, मीठी मां कु आर्शीवाद समेत कई फिल्म देखी जा सकती है, और आने वाले दिनों में आपको और भी कई नई फिल्म देखने को मिलेगी।

#OTT #Videosalarm #BirniAankhi #UttarakhandiFilm #UttarakhandCinema #LoveStory #PahadiPyar #VideosAlarm #RegionalCinema #apniboliapnipehchaan,







