रक्षा बंधन का त्योहार, जानें राखी की तारीख और शुभ मुहूर्त !
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : रक्षाबंधन भाई-बहन के आपसी प्रेम का त्योहार है। बहनें भाइयों की कलाई पर राखियां बांधकर उनके जीवन में सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। रक्षाबंधन का त्योहार इस साल 11 अगस्त 2022 को मनाया जाएगा. ज्योतिष के जानकारों का कहना है कि इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया रहेगा. भद्रा में भूलकर भी भाई की कलाई पर राखी नहीं बांधनी चाहिए. हिंदू पंचांग की मान्यता के अनुसार राखी हमेशा शुभ मुहूर्त पर ही बांधी जानी चाहिए। रक्षाबंधन के दिन भद्राकाल का विशेष ध्यान दिया जाता है। भद्राकाल का साया रहने पर राखी नहीं बांधी जाती है। शास्त्रों में भद्राकाल के समय को बहुत ही अशुभ माना गया है।इसलिए 11 अगस्त को रक्षाबंधन पर भाई की कलाई में राखी बांधने का शुभ मुहूर्त शाम को 8.50 बजे से 9.50 तक ही है। क्योंकि पूरे दिन भद्रा रहेगी। भद्रा में रक्षाबंधन नहीं होता है। रक्षा बंधन के लिये प्रदोष काल का मुहूर्त 11 अगस्त 2022 को रात्रि 08 बजकर 52 मिनट से रात्रि 09 बजकर 20 मिनट तक है. ये समय भी राखी बांधने के लिए उपयुक्त बताया जा रहा है.
रक्षाबंधन पर राखी बांधने के मुहूर्त
रक्षाबंधन पर राखी बांधने के कई अबूझ मुहूर्त रहेंगे. इस दिन सुबह 11 बजकर 37 मिनट से 12 बजकर 29 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त होगा. फिर दोपहर 02 बजकर 14 मिनट से 03 बजकर 07 मिनट तक विजय मुहूर्त रहेगा. इस दौरान आप कोई भी शुभ मुहूर्त देखकर भाई की कलाई पर राखी बांध सकती हैं.







