खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत गड़बड़ी और धोखाधड़ी की बढ़ती संभावनाओं को देखते हुये सरकार ने भी नियम और कानूनों को सख्त कर दिया है, जिसके तहत सभी किसानों के लिये केवाईसी कर दी गई है. सरकार के इस फरमान के बाद से ही पीएम किसान के लाभार्थी किसानों की संख्या कम होती जा रही है और अवैध किसानों को योजना से बाहर किया जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम किसान योजना के तहत आर्थिक अनुदान का लाभ लेने वाले रजिस्टर्ड किसानों की संख्या करीब 12 करोड़ से भी अधिक है, लेकिन ई-केवाईसी की प्रक्रिया जारी होने के बाद लाभार्थियों की संख्या 10 करोड़ के निकट पहुंच गई है. ई-केवाई की प्रक्रिया के चलते ये संख्या गिरती जा रही है और अवैध लाभार्थियों का नाम लिस्ट से हटाया जा रहा है. अभी तक इस योजना के तहत 11 किस्तें किसानों के खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है और किसानों को बेसब्री से अपनी 12 वीं सहायता राशि का इंतजार है.  

बता दें, कि पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया था. अब तक ज्यादातर किसानों ने ई-केवाईसी करा ली है लेकिन अभी भी कई किसान बाकी हैं, जिन्होंने ई-केवाईसी नहीं कराई है. इन लोगों के पास अब अंतिम मौका है. दरअसल, सरकार ने किसानों को राहत देते हुए ई-केवाईसी की लास्ट डेट को बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया है. अगर इस तारीख तक E-KYC नहीं कराई तो 12वीं किस्त का पैसा नहीं मिलेगा.

इस तरह चैक करें अपना नाम
पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की लिस्ट में अपना नाम चैक करने के लिये योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.

  • पीएम किसान का पोर्टल खुलते ही होम पेज पर ‘फार्मर कार्नर’ के ऑपशन पर क्लिक करें.
  • नया बेव पेज खुलने पर  Beneficiary List के ऑपशन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद स्टेट पर ड्रॉप-डाउन मेन्यू की मदद से अपने राज्य को सलेक्ट कर लें.
  • इसके बाद जिला, तहसील या उप जिला, ब्लॉक और अपने गांव का नाम ठीक प्रकार से भर लें.
  • आखिर में Get Report के ऑपशन पर क्लिक करें, जिसके बाद गांव के सभी लाभार्थियों की लिस्ट आपके सामने खुल जायेगी.
  • ता दें, कि पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया था. अब तक ज्यादातर किसानों ने ई-केवाईसी करा ली है लेकिन अभी भी कई किसान बाकी हैं, जिन्होंने ई-केवाईसी नहीं कराई है. इन लोगों के पास अब अंतिम मौका है. दरअसल, सरकार ने किसानों को राहत देते हुए ई-केवाईसी की लास्ट डेट को बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया है. अगर इस तारीख तक E-KYC नहीं कराई तो 12वीं किस्त का पैसा नहीं मिलेगा.