हार्दिक पांड्या ने की धोनी के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी
(स्पोर्ट्स डेस्क) : एशिया कप 2022 के ग्रुप-ए मैच में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट से जीत हासिल की। हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया को अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में 5 विकेट से जीत दिला दी. इस मैच में हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाए. हार्दिक पांड्या को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी. हार्दिक पांड्या ने इसी के साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. हार्दिक पांड्या ने टी20 इंटरनेशनल मैचों में तीसरी बार टीम इंडिया को छक्का जड़कर जीत दिलाने का कमाल किया है. इस लिस्ट में विराट कोहली टॉप पर हैं जो भारत को टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4 बार छक्का जड़कर जीत दिला चुके हैं.







