जनपद में आगामी 20 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक होगा अग्निवीर सेना भर्ती का आयोजन
मुजफ्फरनगर, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): जनपद में आगामी 20 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक अग्निवीर सेना भर्ती का आयोजन होने वाला है। आयोजन को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा स्पोर्टस स्टेडियम में तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। अग्निवीर भर्ती की तैयारी प्रदेश के 12 अन्य जिलों मेरठ, हापुड, गाजियाबाद, बागपत, गौतमबुद्व नगर, बुलन्दशहर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, बिजनौर, सहारनपुर, शामली सहित जनपद के अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगें।
बैठक मे आर्मी कर्नल द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 20 सितम्बर, से 10 अक्टूबर तक अग्निवीर सेना भर्ती का आयोजन होगा। इस भर्ती में 12 अन्य जनपदों के लाखों युवा प्रतिभाग करेगें। भर्ती के आयोजन में चौ. चरण सिंह स्टेडियम, नुमाईश ग्राउण्ड एवं जीआईसी ग्राउण्ड का प्रयोग किया जायेगा। जनपद में 7-8 हजार युवा प्रतिदिन आने की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुए सेना एवं प्रशासनिक तैयारियों का रुट मैप तैयार कर लिया गया है।







