देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): कैंट विधायक सविता कपूर ने वार्ड 31 कौलागढ़ के दीनदयाल नगर में लंबे समय से प्रस्तावित मिनी ट्यूबवेल का शिलान्यास किया, इस अवसर पर सविता कपूर ने कहा कि क्षेत्रवासियों के लिए बहुत बड़ी सौगात हमारी सरकार ने दी है इस कार्य के लिए स्वर्गीय विधायक ने प्रयास किये थे जिसका फल आज हमको मिल रहा है । इस ट्यूबवेल निर्माण से सम्पूर्ण दीन दयाल नगर अंकित विहार, चुना भट्ट क्षेत्र में पेयजल समस्या का समाधान होगा ।

कैंट विधायक सविता कपूर ने बताया कि कल ही गोविंदगढ़ टीचर्स कॉलोनी क्षेत्र के लिए ट्यूबवेल स्वीकृत हुआ है और इसके निर्माण से बहुत बड़ी समस्या का समाधान होगा ।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बबलू बंसल, अधिशासी अभियंता मोनिका, उदय सिंह पुंडीर, पार्षद समिधा गुरुंग, शेखर नौटियाल, सुमित पांडे, अभिषेक शर्मा, शरद शर्मा, रीता विशाल, गरिमा कुकरेती, देवकी रावत, सावित्री शर्मा, संजीव पंडित, रीना शाह, सुरेश चंद्र, राधा कश्यप, देवकी शर्मा, कृपाशंकर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।