(बॉलीवुड डेस्क) : अजय देवगन की आगामी फिल्म 'दृशयम 2' का रीकॉल टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में एक बार फिर से तब्बू और श्रिया के साथ -साथ अभिनेत्री इशिता दत्त भी अजय देवगन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। वहीं इन सब के अलावा अभिनेता अक्षय खन्ना भी अहम भूमिका में होंगे । फिल्म इसी साल नवंबर में रिलीज होने वाली है। ऐसे में मेकर्स ने ‘दृश्यम 2’ का रीकॉल टीजर जारी कर दर्शकों को इस फिल्म की याद दिलाई है । रीकॉल टीजर को अजय देवगन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा-' विजय और उसके परिवार की कहानी तो याद होगी ना आपको? या याद दिलाए? 'दृश्यम 2' सिनेमाघरों में 18 नवंबर, 2022 को।' टीजर में फिल्म के पहले भाग की कुछ झलकियां हैं। इससे पहले एक्टर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के पोस्टर के साथ ही लोगों को फिर से फैंस को टीजर रिलीज डेट याद दिलाई थी। पोस्ट शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, जो दिख रहा है वो हुआ नहीं, जो हुआ है वो किसी को पता नहीं! दृश्यम 2 ' इसी साल 18 नवंबर को रिलीज होगी।