खतौली उप चुनाव में भाकियू कार्यकर्ता भाजपा को नहीं देंगे वोट: नरेश टिकैत
मुजफ्फरनगर,खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क)। भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने जिला प्रशासन पर भाजपा नेताओं के दबाव में काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का यह रवैया गलत है, यह ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि यह मुजफ्फरनगर प्रशासन के लिए भी सिरदर्दी है। प्रशासन को भी अपनी जिम्मेदारी माननी चाहिए, सही को सही करें और गलत को गलत कहना चाहिए, नरेश टिकैत ने कहा कि भाजपा सरकार में भाकियू कार्यकर्ताओं पर अत्याचार हो रहे है, जिस कारण खतौली उप चुनाव में भाकियू कार्यकर्ता भाजपा को वोट नहीं देंगे। चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि यूनियन के युवा जिलाध्यक्ष कपिल सोम जेल में है और उन पर बड़ी सख्त धाराएं लगा दी गई है। आज पुलिस प्रशासन ने उन्हें आश्वासन दिया है कि 307 धारा हटा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हम यहीं चाहते हैं कि कोई बदले की भावना से काम न करें। उन्होंने कहा कि यदि समझौता हो सकता है, तो वह कराएं यह प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन हीला हवाली करता है, तो यूनियन फिर धरने प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि यह मुजफ्फरनगर धरती है और यह ऐतिहासिक है।

भाकियू सुप्रीमो ने कहा कि यहां कई कई लाख लोगों के धरने हुए है। भारतीय किसान यूनियन के युवा जिलाध्यक्ष कपिल सोम के खिलाफ रतनपुरी थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद जेल भेजे जाने व छपार थाने में एक भाकियू कार्यकर्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर बीते दिनों भाकियू नेताओं ने महावीर चौक स्थित भाकियू कार्यालय पर एक पंचायत कर चेतावनी दी थी कि 14 नवम्बर तक मुकदमे वापस नहीं हुए, तो एसएसपी ऑफिस पर डेरा डाला जायेगा। पुलिस द्वारा मुकदमे वापस न लेने पर आज भाकियू कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा, मांगेराम त्यागी व शक्ति सिंह के नेतृत्व में एसएसपी ऑफिस के घेराव का प्रयास किया और शहर में सैकडों ट्रैक्टरों का रैला सडकों पर दिखाई दिया। इस दौरान एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह भी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे और कई बार भाकियू के वरिष्ठ पदाधिकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी मांगों पर अडे रहे। अपराह्न लगभग 4 बजे भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत भी धरना स्थल पर किसानों के बीच पहुंच गये, जिस पर माहौल गरमा गया और भाकियू कार्यकर्ता भी जोश में आ गये, जिससे एक बार फिर पुलिस प्रशासन से टकराव के आसार बन गये, लेकिन भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कार्यकर्ताओं को संयमित रहकर अपनी बात कहने की सलाह दी.








