खतौली उप चुनाव: भाजपा ने भी खोले अपने पत्ते, विक्रम सैनी की पत्नी राजकुमारी को बनाया प्रत्याशी
मुजफ्फरनगर/खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : खतौली उप चुनाव के लिए भाजपा ने निवर्तमान विधायक विक्रम सैनी की पत्नी राजकुमारी को उम्मीदवार बनाया गया है। भाजपा उम्मीदवार राजकुमारी कवाल गांव की प्रधान रह चुकी हैं। राजकुमारी के बाद उनके पति विक्रम सैनी जिला पंचायत सदस्य और फिर दो बार विधायक बन गए। जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने पुषिट करते हुए बताया कि पूर्व विधायक विक्रम सैनी की पत्नी इस सीट से भाजपा की प्रत्याशी होंगी। 2013 में हुए सांप्रदायिक दंगों के दौरान विक्रम सैनी पर दर्ज मुकदमे मैं उसे 2 साल की सजा होने के बाद उसकी विधानसभा कि सदस्यता रद्द हो गई थी जिसके चलते उपचुनाव घोषणा की गई। वही खतौली उपचुनाव को लेकर काफी उठा पटक के बाद 2 दिन पहले राष्ट्रीय लोकदल द्वारा बाहुबली मदन भइया को प्रत्याशी घोषित किया गया था और आज यानी मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने भी उपचुनाव के लिए सभी प्रत्याशियों की घोषणा करती है जिसमें खतौली विधान सभा सीट भी शामिल है खतौली पर भाजपा ने पूर्व विधायक विक्रम सिंह सैनी की पत्नी राजकुमारी को ही प्रत्याशी बनाया है.







