जी20 शिखर सम्मेलन: पीएम मोदी से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बड़ी ही गर्मजोशी से मिले
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): पीएम मोदी ने वार्षिक जी20 शिखर सम्मेलन के एक सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन, कोविड-19 वैश्विक महामारी और यूक्रेन संकट के कारण उत्पन्न वैश्विक चुनौतियों ने दुनिया में तबाही मचा दी है और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला ‘‘चरमरा’’ गई है. मोदी ने कहा कि भारत अपनी अध्यक्षता के दौरान सभी प्रमुख मुद्दों पर वैश्विक सहमति कायम करने के लिए काम करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऊर्जा आपूर्ति पर किसी तरह के प्रतिबंध को बढ़ावा नहीं देने की जरूरत को मंगलवार को रेखांकित किया और स्थिरता सुनिश्चित करने का आह्वान करते हुए एक बार फिर कूटनीति के जरिए यूक्रेन विवाद को सुलझाने पर जोर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने चुनौतीपूर्ण वातावरण के बीच जी20 के नेतृत्व के लिए इंडोनेशिया की तारीफ भी की.
सम्मेलन में पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति की गर्मजोशी का एक वीडियो सामने आया है. अमेरिकी राष्ट्रपति चलकर पीएम मोदी के पास हाथ मिलाने के लिए आते दिख रहे हैं. पहले तो पीएम मोदी उन्हें आता हुआ नहीं देख पाए लेकिन जैसे ही देखा तो हाथ मिलाते हुए उनसे गले मिले. इस दौरान दोनों के बीच कुछ बातचीत हुई और वे हंस पड़े. शिखर सम्मेलन शुरू होने से पहले मुस्कुराते हुए दोंने देश के नेताओं के बीच मुलाकात हुई। पीएम मोदी को एक मिनट से अधिक समय तक बाइडेन से बात करते देखा जा सकता है। दोनों नेताओं ने जी 20 सत्र शुरू होने से पहले गर्मजोशी से गले लगाया।
#Modi at G-20 Summit,







