कांग्रेस ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव लक्की राणा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने कैंट विधानसभा के कौलागढ़ छेत्र में शहीद नीरज थापा स्मारक में पुमवामा हमले की चौथी बरसी पर पुलवामा में शहीद हुए देश के वीर जवानों को याद कर उनकी याद में मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। लक्की राणा ने कहा कि देश के लिए शहीद होने वालो के बलिदान को हर देशवासी हमेशा याद रखेगा।
श्रद्धांजलि देने वालो में लक्की राणा जी के साथ महानगर उपाध्यक्ष अभिषेक तिवारी, विजय प्रसाद भट्टराई, राहुल कुमार, नवीन सिंह, गौरव, कृष्णा, शिवम, रितिक, प्रदीप, राहुल आदि उपस्थित रहे।







