(स्पोर्ट्स डेस्क): ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से हराकर लगातार तीसरी और कुल छठी बार खिताब जीता. ऑस्ट्रेलिया के अलावा कोई और टीम एक से अधिक बार यह खिताब नहीं जीत पाई है. कंगारुओं के 156 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका महिला की टीम 20 ओवर में छह विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। टीम की ओर से एल वोल्वार्ट (61) और च्लोए ट्रायोन (25) सबसे ज्यादा रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मेगन शुट्ट, एशले गार्डनर, डार्सी ब्राउन और जेस जोनासेन ने एक-एक विकेट लिया। इससे पहले, टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 20 ओवर में 156 रन बनाए थे। टीम की ओर से बेथ मूनी 53 गेंदों में नौ चौके और एक छक्के की मदद से 74 रन बनाकर नाबाद रहीं। इसके अलावा, गार्डनर ने भी 29 रन का सहयोग दिया। ऑस्ट्रेलिया ने मूनी की 53 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के से नाबाद 74 रन की पारी के अलावा उनकी एलिसा हीली (18) के साथ पहले विकेट की 36 और एशलेग गार्डनर (29) के साथ दूसरे विकेट की 46 रन की साझेदारी से छह विकेट पर 156 रन बनाए. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम सलामी बल्लेबाज लॉरा वोलवार्ट (48 गेंद में 61 रन, पांच चौके, तीन छक्के) के अर्धशतक के बावजूद छह विकेट पर 137 रन ही बना सकी.

#ICC Women T20 World Cup, #Australia, #Women T20 World Cup, #Women T20 World Cup 2023,