परिणीति करेंगी राघव संग सगाई? 13 मई को दिल्ली में होगा फंक्शन
(बॉलीवुड डेस्क) : परिणीति चोपड़ा करीब एक महीने से आप नेता राघव चड्ढा संग शादी की खबरों को लेकर छाई हुई हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा दोनों जल्द ही सगाई और फिर शादी करने जा रहे हैं, हालांकि इन खबरों पर परिणीति या राघव किसी ने कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक परिणीति और राघव चड्ढा की सगाई की तारीख तय हो गई है। दिल्ली में 13 मई को सगाई होगी। इससे पहले ये खबर सामने आई थी कि पिछले महीने 10 अप्रैल को ही दोनों की सगाई होने वाली थी। रिपोर्ट में ऐसा दावा किया जा रहा है कि सगाई की रस्में दिल्ली में होंगी. बता दें, परिणीति और राघव की सगाई या रिश्ते को लेकर अभी तक किसी ने कोई स्टेटमेंट नहीं दिया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा की शादी की चर्चा काफी दिनों से हैं। परिणीति और राघव को कई बार साथ देखा गया है।
#ParineetiChopraandRaghavChadhaMarriage, #ParineetiChopraEngagement, #RaghavChadha, Bollywoodnews,







