(स्पोर्ट्स डेस्क): रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को पांच रन से हरा दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 130 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 125 रन बना सकी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही. 23 रनों के स्कोर पर दिल्ली की आधी टीम पवैलियन में बैठी थी. इसके बाद अक्षर पटेल और अमन हकीम खान के बीच छठे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी हुई. अक्षर पटेल 27 रन बनाकर आउट हो गए. बल्लेबाजी करने आए रिपल पटेल ने हकीम के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की. 126 रनों के स्कोर पर टीम का सातवां विकेट हकीम के रूप में गिरा. उन्होंने दिल्ली की पारी को संभालते हुए शानदार अर्धशतक लगाया. उन्होंने 51 रन बनाए. इसके बाद रिपल पटेल भी 23 रन बनाकर आउट हो गए. इस तरह टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स से मिले 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की पारी भी शुरुआत में ही लड़खड़ा गई. टीम के 32 रन पर 4 विकेट गिर चुके थे. इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने पारी को संभालते हुए अर्धशतक लगाया. उन्होंने नाबाद 59 रन बनाए. हालांकि, वह टीम को जीत ना दिला सके. इनके अलावा राहुल तेवतिया ने 19वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों ओर छक्के लगाकर मैच को टीम की झोली में डालने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह भी 20 रन बनाकर आउट हो गए. इनके अलावा अभिनव मनोहर ने 26 रन बनाए. बाकी टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका.

#IPL 2023, #GT vs DC,#delhicapitals, #Gujarat Titans,