खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): उत्तरप्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार का शोर मंगलवार शाम छह बजे थम गया। पहले चरण का मतदान चार मई को होगा जिसके लिए बुधवार को पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएंगी। पहले चरण में प्रदेश के नौ मंडलों के 37 जिलों में 10 नगर निगमों, 104 नगर पालिका परिषदों और 276 नगर पंचायतों के चुनाव होंगे। मुजफ्फरनगर की दो नगर पालिका व आठ नगर पंचायतों में 4 मई को वोट डाले जायेंगे, जबकि परिणाम 13 मई को आयेगा। मुजफ्फरनगर नगरपालिका के अध्यक्ष पद के लिये दस प्रत्याशी चुनाव मैदान में है, जिसमें भाजपा से मीनाक्षी स्वरूप, सपा से लवली शर्मा, बसपा से रोशन जहां व कांग्रेस से बिलकिस बानो मुख्यरूप से मैदान में है। पहले चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए पूरी ताकत झोंकी। पहले चरण के चुनाव के लिए 7,368 मतदान केंद्र और 23,626 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। चुनाव की निगरानी के लिए जिलों में तैनात किये गए प्रेक्षकों को स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिये गए हैं। अव्यवस्था फैलाने की कोशिश करने वाले लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली व जौनपुर जिलों में चुनाव होंगे।

#upnikaaychunaav, #upnews,#Muzaffarnagarnews,#UP Nikay Chunav,