(बॉलीवुड डेस्क): बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत बीती रात गुवाहाटी पहुंचीं, जहाँ पर उन्होंने कामाख्या शक्ति पीठ के दर्शन किए। कंगना रनौत ने इस दौरान पुरोहितों के मंत्रों के बीच पूजा-अर्चना और यज्ञ करके मां का आशीर्वाद लिया। इस दौरान एक्ट्रेस  कंगना रनौत पर्पल  कलर के अनारकली सूट में नजर आ रही है। इस पर उन्होंने रेड कलर का दुपट्टा डाला हुआ हैं और माथे पर टीका और गले में फूलों की माला पहने मां की भक्ति में नजर आ रही हैं। कंगना जल्द ही ‘इमरजेंसी’ फिल्म में नजर आएंगी।  इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले करेंगी। हाल ही में इस मूवी का टीजर रिलीज हुआ था। इस फिल्म का निर्देशन खुद कंगना रनौत ने किया है। टीजर के साथ फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया गया है। 'इमरजेंसी' फिल्म 24 नवंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

#Kamakhya Shaktipeeth,#Emergency,#Kangana Ranaut,#Bollywood News,#Kamakhya Temple,