देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सेवक सदन में भाजपा के समस्त जिलाध्यक्षों एवं जिला प्रभारियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर भाजपा की डबल इंजन सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई ।

वही बैठक में आगामी 5 सितंबर को होने वाले बागेश्वर विधानसभा सीट के उप चुनाव को लेकर भी रणनीति बनाई गयी साथ ही पार्टी की जीत को सुनिश्चित करने के लिए संगठन के पदाधिकारियों को जुट जाने का आवाह्न भी किया गया। 

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पदाधिकारियों से राज्य के प्रत्येक जनपद में गतिमान योजनाओं का फीडबैक लिया और किसी भी समस्या के त्वरित समाधान का आश्वासन भी दिया। साथ ही इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव व संगठनात्मक विषयों को लेकर भी विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर भाजपा उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजय कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

#mahendrabhatbjp,#ajaeybjp,#cmpushkarsinghdhami,#pushkarsinghdhami,#cmdhami,#Dehradunnews,#Uttarakhandnews ,