पीएम मोदी का राहुल गांधी पर तंज, कांग्रेस की लॉन्चिंग को बताया बार-बार फेल
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : पीएम मोदी ने कल विपक्ष की तरफ से लाए गए अविश्वास बहस के दौरान संसद को संबोधित किया, मणिपुर पर "राजनीतिक खेल" की कोशिश के लिए विपक्ष पर निशाना साधा और आश्वासन दिया कि देश हिंसा प्रभावित राज्य के साथ खड़ा है. उन्होंने वहां के लोगों से भावुक अपील करते हुए कहा कि पूरा देश आपके साथ है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने चर्चा के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने विपक्षी दलों के कारनामें गिनाएं। उन्होंने याद दिलाया कि विपक्ष ने कैसे इस देश को लूटा है। इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की 9 साल की तमाम उपलब्धियां गिनाई थीं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को उनकी सरकार में हुए घोटालों और तमाम खामियों की भी याद दिलाई थी. विपक्ष पर भी पीएम मोदी ने जमकर निशाना साधा था. मणिपुर की हिंसा पर लोकसाभ में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मणिपुर में अदालत का फैसला आया अब उसके पक्ष-विपक्ष में जो परिस्थितियां बनीं उसमें हिंसा का दौर शुरू हुआ। महिलाओं के साथ गंभीर अपराध हुए और यह अपराध अक्षम है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कोशिश कर रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस अपने नेता को बार-बार लॉन्च करते हैं, लेकिन वह हर बार फेल हो जाते। उन्होंने कहा मोहब्बत की दुकान, नहीं नफरत की दुकान है। पीएम मोदी ने राहुल पर हमला करते हुए कहा कि नफरत की दुकान में सब कुछ बेच दिया गया। पीएम मोदी ने कहा कि लंका को हनुमान जी ने नहीं, रावण के घमंड ने जलाया। इसी तरह उन्हें (विपक्ष) उनके घमंड ने जवाब दिया। पीएम ने कहा कि जनता ने विपक्ष को जवाब दिया। उन्होंने कहा कि वह घमंड के कारण ही 400 से 40 पर आ गए। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कल यहां (लोक सभा में) दिल से बात करने की बात भी कही गई थी। उनके (राहुल गांधी) दिमाग के हाल को तो एक लंबे समय से जानता हूं। अब उनके दिल का भी पता चल गया। पीएम मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी, सरदार पटेल, राजेंद्र प्रसाद सहित कई विभूतियों ने देश में परिवार के खिलाफ आवाज उठाई, लेकिन कांग्रेस को परिवारवाद पसंद है।
#No Confidence Motion,#Parliament Session,#PM Modi in Loksabha,#Parliament Monsoon Session,#No Confidence Motion,







