पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड में दोहरा शतक ठोककर मचाई सनसनी
(स्पोर्ट्स डेस्क) : पहली बार काउंटी क्रिकेट खेल रहे भारतीय ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड में वनडे मैच में 244 रनों की पारी खेलकर सनसनी फैला दी है. शॉ ने बुधवार को समरसेट के खिलाफ नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलते हुए 153 गेंदों पर 244 रन की पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की. उनकी पारी किसी भी लिस्ट ए मैच में छठा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी है. पृथ्वी शॉ ने आखिरी बार जुलाई 2021 में भारत के लिए खेला था, कई लिस्ट ए दोहरे शतक बनाने वाले बल्लेबाजों के एक चुनिंदा क्लब में भी शामिल हो गए हैं. इस मैच में पृथ्वी शॉ ने अपनी विस्फोटक पारी में 28 चौके और 11 छक्के लगाए. पृथ्वी शॉ की 153 गेंदों में 28 चौकों और 11 छक्कों की मदद से खेली गई 244 रनों की विशाल पारी की मदद से नॉर्थम्पटनशायर ने 8 विकेट पर 415 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर 87 रन से विजयी रही. पृथ्वी शॉ भारत के लिए जुलाई 2021 में आखिरी बार इंटरनेशनल मैच खेले थे. वह अब तक भारत के लिए पांच टेस्ट, 6 वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. शॉ ने अपने डेब्यू टेस्ट में ही शतक जड़ा था.
#Prithvi Shaw,#Cricket News,#BCCI,#Prithvi Shaw Double Century,







