देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 15 अक्तूबर से 12 नवंबर को दीपावली तक ऐपण महोत्सव मनाने का आह्वान किया हैं। सीएम धामी ने कहा की सामूहिक प्रयास से ऐपण कला को वैश्विक पटल पर पहचान मिलेगी। सीएम धामी ने कहा की सरकार का प्रयास है कि इस कला को देश दुनिया तक पहुंचाया जाए। इसके लिए सामूहिक प्रयास से ऐपण को नई पहचान मिलेगी। उन्होंने आह्वान किया दीपावली तक ऐपण हर घर का हिस्सा बने। इसके लिए लोग अपने घरों पर ऐपण बना कर परिवार के साथ सेल्फी को सोशल मीडिया पर अपलोड करें। रविवार को हरिद्वार बाईपास स्थित उत्तराखंड संस्कृति साहित्य कला परिषद के सभागार में लोक संस्कृति ऐपण कला को बढ़ावा देने के लिए संस्कृति, साहित्य एवं कला परिषद की ओर से ऐपण महोत्सव शुरू किया गया। 

#AipanMahotsav#cmpushkarsinghdhami#pushkarsinghdhami#cmdhami#dehradunnews#uttarakhandnews ,