देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): ऑपरेशन अजय के अन्तर्गत इज़राइल से भारत सरकार द्वारा दो विशेष विमान से भारतीय नागरिकों को दिल्ली वापिस लाया गया। इसमें उत्तराखण्ड के दस नागरिकों को उत्तराखण्ड सरकार के प्रतिनिधियों द्वारा एयरपोर्ट पर रिसीव किया गया। सकुशल लौटे यात्रियों ने वापस आने पर भारत सरकार और राज्य सरकार को धन्यवाद कहा है।

#OperationAjay#dehradunnews#uttarakhandnews#IsraelHamasWar ,