सहारनपुर /खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम के बदले मिजाज ने लोगों को ठंड का भी अहसास करा दिया हैं । वही सहारनपुर पहाड़ियों में बारिश होने पर सिद्ध पीठ श्री शाकुंभरी देवी में प्रशासन द्वारा अलर्ट कर दिया गया है। द्वितीय नवरात्रि सिद्ध पीठ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना जताई जा रही है।

मौके पर पहुंचे जिला अधिकारी डॉक्टर दिनेश सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने दर्शन करने आए श्रद्धालुओं से धैर्य रखने की अपील की और मौसम के मिजाज को देखकर बाढ़ चौकी को भी अलर्ट किया गया है। अनाउंसमेंट के जरिए दुकानदारों को नदी किनारे से हटाया जा रहा है। तेज बारिश के कारण श्रद्धालुओं को भुरा देव मंदिर पर रोका गया है। श्रद्धालुओं की सेवा के लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है।  वही जिले में कहीं-कहीं बिजली चमकने और गजर्न के साथ बारिश के आसार हैं।

#UPNews#SaharanpurNews#UPWeather,