World Cup 2023: अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर रचा इतिहास
(स्पोर्स्ट डेस्क) : विश्व कप 2023 में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच मेव अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को पटखनी देकर इतिहास रच दिया, अफगानिस्तान ने विश्व कप में पहली बार किसी किसी टेस्ट खेलने वाली टीम को हराया। गौरतलब है अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 284 रन बनाए. इस दौरान गुरबाज ने 80 रनों की पारी खेली. इकराम ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 58 रन बनाए. राशिद खान ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 23 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 215 रन ही बना सकी. टीम के लिए हैरी ब्रूक ने 66 रनों की पारी खेली. इस दौरान अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ने 9.3 ओवरों में 37 रन देकर 3 विकेट लिए. अफगानिस्तान के लिए उसके स्पिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। अनुभवी राशिद खान और मुजीब उर रहमान ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं, ऑफ स्पिनर मोहम्मद नबी ने दो विकेट अपने नाम किए। कुल मिलाकर तीनों ने 25.3 ओवर गेंदबाजी की और 104 रन देकर आठ विकेट झटके। दूसरी ओर, इंग्लैंड के स्पिनर्स ने 24 गेंदबाजी की। उन्होंने 94 रन दिए और सिर्फ पांच विकेट ही ले पाए। इस मैच में दोनों टीमों के स्पिनरों ने मिलकर कुल 13 विकेट लिए हैं। यह स्पिनरों द्वारा विश्व कप के एक मैच में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
#WorldCup2023#ODIWorldCup2023#CWC2023,







