(बॉलीवुड डेस्क): सच्ची घटना पर आधारित वेब सीरीज 'द रेलवे मेन'  का मोस्ट अवेटेड धमाकेदार टीजर रिलीज़  हो गया है। इस सीरीज का निर्माण वाईआरएफ एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है। 'द रेलवे मेन' सीरीज की कहानी भोपाल गैस रिसाव त्रासदी पर आधारित है। इस वेब सीरीज में एक नहीं बल्कि 4 एक्टर्स एक साथ नजर आने वाले हैं. इतना ही नहीं दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान भी इस वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं. बाबिल के अलावा सीरीज में केके मेनन, मिर्जापुर फेम दिव्येंदु, आर. माधवन जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं.टीजर की शुरुआत आधी रात को फैक्ट्री से लीक हुई गैस से होती है। बैकग्राउंड में कहते सुना जा सकता है, "एक हादसा हुआ है, बड़ा हादसा। पुराने भोपाल के एक केमिकल फैक्ट्री से गैस लीक हुआ है। शहर का गला घोंट रहा है। इस वक्त भोपाल जंक्शन मैप से गायब हो गया है।" गैस लीक से पीड़ित लोगों की जान बचाने के लिए कई लोग आए और अपनी जान की परवाह किए बिना उन्हें बचाया। 'द रेलवे मेन' उन्हीं हीरो पर बेस्ड कहानी बयां करती है।

#R. Madhavan#Divyenndu#Kay Kay Menon#Bollywoodnews#Entertainmentnews#The Railway Men#The Railway Men Teaser OUT,