राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेलरी शो-रूम में लूट की वारदात में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): राज्य स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति की दून में मौजूदगी के दौरान हथियार बंद बदमाशों ने राजपुर रोड स्थित रिलायंस के ज्वेलरी शो-रूम में लूट की घटना को अंजाम दिया था। बदमाश यहां से करीब 14 करोड़ के ज्वेलरी लेकर फरार हो गए थे। घटना के दिन से ही दून पुलिस लगातार बदमाशों की धरपकड़ में जुटी है। बुधवार को पुलिस को बड़ी सफलता भी हाथ लगी है। पुलिस ने बिहार से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक अमृत ने लूट में शामिल बदमाशों को फंडिंग की थी। जबकि गिरफ्तार दूसरे आरोपी विशाल कुमार ने बदमाशों को कपडे, वाहन, टोपी, मोबाइल, वर्चुअल फोन उपलब्ध कराए थे। गिरफ्तार अमृत का कनेक्शन अंबाला में गिरफ्तार आरोपी रोहित जो पश्चिम बंगाल में लूट की घटना में शामिल था उसके साथ मिला था। पुलिस अब न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड लेकर पूछताछ के लिए दोनों आरोपियों को दून लेकर आएगी। इस वारदात को लेकर सीएम धामी भी बेहद ने भी बेहद सख्त दिखाई थी . वारदात वाली जगह से कुछ ही दूरी पर पुलिस मुख्यालय है. मगर, किसी को वारदात की भनक तक नहीं लगी.
#Robbery In Dehradun#Dehradunnews#Uttarakhandnews#Khabarnewindia#khabarindia,







