11 दिन से सुरंग में फंसे श्रमिकों के लिए देशभर में हो रही दुआएं
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : 12 नवंबर को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिल्कयारा सुरंग का एक हिस्सा ढह गया था और 41 मजदूर सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं. सुरंग में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान आज 11वें दिन भी जारी है। वही खबर है की मजदूरों का संकट जल्द ही खत्म हो सकता है. सिल्क्यारा में जिस रफ़्तार से पाइप डाला जा रहा है, उसके हिसाब से यह रेस्क्यू ऑपरेशन आज रात ही ख़त्म होने की उम्मीद है. टनल में फँसी मशीनें और डम्फ़र के पाइप के रास्ते में आने की उम्मीद बेहद कम है, क्योंकि ये मलबे में अनुमानित पच्चीस मीटर की आसपास फँसे थे, जिस दूरी को पार कर लिया गया है. अब तक 800 एमएम का पाइप 40 मीटर भीतर जा चुका है. जानकारों के मुताबिक़ 53 मीटर पाइप जाने की दशा में मज़दूर बाहर निकाले जा सकेंगे. सूत्रों के अनुसार आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि लगभग 39 मीटर तक पाइप अंदर जा चुका है. बाक़ी पाइप तेज़ी से अब अंदर जा रहे हैं.जिस तरह से ड्रिल कर पाइप डाले जा रहे है और सब ठीक रहा तो जल्द ही ऑपरेशन पूरा किया जा सकता है. इससे पहले मंगलवार का दिन मजदूरों के लिए एक और राहत लेकर आया। दिल्ली से एंडोस्कोपिक कैमरे मंगाए गए थे जिन्हें आज मंगलवार को पाइप से भीतर पहुंचाया गया। इस दौरान कैमरे से टनल के भीतर फंसे हुए सभी 41 मजदूर दिखाई दिए। सभी सुरक्षित हैं।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए राहत एवं बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है. भारतीय वायुसेना के विमानों द्वारा विशेष उपकरण भी मंगवाए गए हैं. सिलक्यारा में जारी रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ, आईटीबीपी, बीआरओ, अन्तर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ और भारत सरकार की अन्य तकनीकी एजेंसियों को प्रदेश सरकार पूर्ण सहयोग प्रदान कर रही है. टनल में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. पीएम मोदी स्वयं भी बचाव कार्यों पर लगातार नजर बनाये हुए हैं.
#Uttarkashi Tunnel NewsUttarkashi#cmpushkarsinghdhami#pushkarsinghdhami#cmdhami#Uttarakhandcm#Dehradunnews#Uttarakhandnews#Khabarnewindia#khabarindia#Uttarkashi Tunnel Collapse,







