कोटद्वार/देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): मंगलवार को कोटद्वार में भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड की स्थानीय इकाई के सामुदायिक भवन में आयोजित जिला स्तरीय मिनी कॉन्क्लेव में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने शिरकत की, इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्टालों का निरीक्षण कर स्थानीय लोगो से वार्ता की। मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि प्रदेश सरकार निवेशकों के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है व निवेशकों को इसका पूरा लाभ भी मिल रहा है। कहा कि सरकार का यह प्रयास है कि राज्य में अधिसंख्यक निवेशक आकर निवेश करें, जिससे प्रदेश के बेरोजगारों को भी रोजगार मिल पाए। कार्यक्रम के दौरान कई उद्योगपतियों ने अपने अनुभव साझा किए। निवेशकों ने उद्योग स्थापना को लेकर सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं की भी सराहना की।

मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि प्रदेश में उद्यमियों के लिए निवेश की अपार संभावनाएं हैं। प्रदेश सरकार राज्य में निवेशकों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार कर रही है। इसी क्रम में अगले माह प्रदेश में प्रस्तावित इन्वेस्टर्स समिट का सीधा फायदा प्रदेश को होगा। इस जिला स्तरीय मिनी कॉन्क्लेव में पौड़ी जनपद के विभिन्न उद्योगपति मौजूद रहे, जहां कई उद्योगपतियों ने अपने-अपने अनुभव साझा किए. 


इस अवसर पर मंत्री रेखा आर्य ने सभी उद्योगपतियों को आगामी माह में आयोजित होने जा रहे इन्वेस्टर्स समिट में सम्मलित होने का भी न्योता दिया और उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्यमियों को सम्मानित भी किया। 


इस अवसर पर लैंसडौन विधायक महंत दलीप रावत, जिलाधिकारी आशीष चौहान , जिलाध्यक्षवीरेंद्र बिष्ट , गौ सेवा आयोग अध्यक्ष राजेन्द्र अंथवाल, मंडी अध्यक्ष सुमन कोटनाला , प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट जी सहित कई उद्योगपति उपस्थित रहे। 

#Rekha arya#PushkarSinghDhami #BJPGovernment #bharat #Sanskrit #india #hindustan #business #udyogmitra #investorsummit,,