खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 6 विकेट से शिकस्त दी। इस हार के बाद करोड़ों फैंस के दिल टूट गए। रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज, विराट कोहली समेत टीम के अन्य प्लेयर्स काफी भावुक नजर आए। हालांकि पीएम मोदी ने टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया।फाइनल में हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया से ड्रेसिंग रूम में मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से बात की और उनका हौसला .बढ़ाया, टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में जाकर PM मोदी पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली से मिले. फिर राहुल द्रविड़ से. उसके बाद जडेजा, शमी और फिर इसी तरह सारे खिलाड़ियों से. इतना ही नहीं खिलाड़ियों से मेल-मिलाप और उनकी हौसलाआफजाई भी की. इससे पहले प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी संग ख‍िलाड़‍ियों ने मुलाकात और बातचीत को लेकर फोटोज शेयर किए थे.  मोहम्मद शमी ने भी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें प्रधानमंत्री के गले लगकर काफी इमोशनल हो गए. शमी ने X पर  लिखा, 'दुर्भाग्य से कल हमारा दिन नहीं था. पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमारी टीम और मुझे समर्थन करने के लिए सभी भारतीय फैन्स को धन्यवाद देना चाहता हूं. पीएम का आभारी हूं जिन्होंने विशेष रूप से ड्रेसिंग रूम में आकर हमारा उत्साह बढ़ाया.

 ड्रेसिंग रूम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली से मिले. उन्होंने इन दोनों खिलाड़ियों से मिलकर कहा कि मुस्कुराईए, देश आपको देख रहा है. होता रहता है ये सब. इसके बाद PM मोदी राहुल द्रविड़ से मिले. रवींद्र जडेजा से क्या बाबू... कहते हुए संबोध‍ित किया और उनसे हाथ मिलाया. जडेजा की पीएम मोदी ने पीठ भी थपथपाई. जडेजा से तो पीएम मोदी ने गुजराती में भी बात की.  पीएम मोदी ने शुभमन गिल से हाथ मिलाया और फ‍िर मोहम्मद शमी से बात करने के लिए आगे बढ़ गए. शमी से पीएम बोले- इस बार बहुत अच्छा किया है. यह कहते ही ही उन्होंने शमी को गले लगा लिया और पीठ थी थपथपाई. सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कप्तान रोहित-कोहली से लेकर जडेजा, शमी तक हर खिलाड़ियों से मिलते हुए और उनसे बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं।

#World Cup 2023 Final #PMModi#World Cup 2023 Final#CWC23Final#INDvsAUS#CWC2023#ODI World Cup#Team India#World Cup 2023 Final IND vs AUS,