खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क)  : यूपी के कासगंज जिले में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली तालाब में गिरने से बड़ा हादसा हो गया हैं, सुबह करीब 10 बजे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी। तालाब में जाकर ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। जिसमें ज्यादातर श्रद्धालु दब गए। इस हादसे में 20 से अधिक लोगों की मौत की खबर है। ये हादसा उस वक़्त हुआ जब श्रद्धालु माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए जा रहे थे. मृतकों में आठ महिलाएं और साथ बच्चे शामिल हैं। कई गंभीर घायल श्रद्धालुओं का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है और कुछ को रेफर किया गया है। घटनास्थल से लेकर जिला अस्पताल तक अफरा तफरी का महौल बना हुआ है। डीएम, एसपी सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है। कासगंज सड़क हादसे का सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया, सीएम ने हादसे में मारे गए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की आर्थिक मदद देने का एलान किया है और गंभीर घायलों को 50-50 हजार की सहायता राशि दी जाएगी.  

#RoadAccident#KasganjTractorTrolleyAccident#UPNews#KasganjAccident,