यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 का चला जादू
(बॉलीवुड डेस्क): यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी हैं .आर्टिकल 370' ने पहले ही दिन विवेक अग्निहोत्री डायरेक्टेड 'द कश्मीर फाइल्स' का रिकॉर्ड तोड़ डाला है. पॉलिटिकल ड्रामा 'आर्टिकल 370' फिल्म में जम्मू-कश्मीर के स्पेशल राज्य के दर्जे को खत्म करने की कहानी दिखाई गई है. हर कोई इस मूवी की तारीफ में कसीदे पढ़ रहा है. रिलीज होते ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. पहले दिन ‘आर्टिकल 370’ ने शानदार कलेक्शन किया है. आर्टिकल 370’ में यामी गौतम की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है. आतंकवाद पर करारा चोट करती इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन जबरदस्त शुरुआत की है.
#TheKashmirFiles#VivekAgnihotri#Bollywoodnews#Entertainmentnews#Article370#Article370BoxOfficeCollectionDay1 ,







