(स्पोर्ट्स डेस्क) : भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए। एक समय भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा था. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग करते हुए मेहमान टीम के 5 विकेट सिर्फ 112 रन पर ही गिरा दिए थे, लेकिन इसके बाद रूट ने टेस्ट करियर का 31वां शतक जड़ा। उन्होंने ओली रॉबिन्सन के साथ मिलकर इंग्लैंड की पारी को संभाला । इंग्लैंड के लिए जो रूट और बेन फोक्स ने मिलकर छठे विकेट के लिए 113  रनों की पार्टनरशिप कर डाली. इंग्लैंड ने 5 विकेट सिर्फ 112 रन पर गिरने के बावजूद 241 रन और जोड़ दिए. इंग्लैंड टीम की पहली पारी 353 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड को इस स्कोर तक पहुंचाने में जो रूट का बड़ा रोल रहा है. जो रूट ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 122 रनों की पारी खेली. भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए हैं. आकाश दीप ने 3 विकेट झटके. मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए. इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन को 1 विकेट मिला है. भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है।

#IndiavsEngland4thTest#INDvsENG#IndiavsEngland#JoeRoot,,