अभिनेता गोविंदा ने फिर से की राजनीति में एंट्री, शिवसेना में हुए शामिल
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : अभिनेता गोविंदा ने फिर से राजनीति में एंट्री कर ली हैं , एकनाथ शिंदे की शिवसेना में गोविंदा शामिल हो गये हैं. खबर है कि गोविंदा इस साल लोकसभा चुनाव 2024 में चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. मुंबई में उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट के लिए गोविंदा का नाम चर्चा में है. 14 साल का राजनीतिक वनवास पूरा कर गोविंदा ने फिर से राजनीति में एंट्री ली है. पिछली बार वह 2004 के लोकसभा चुनाव में जीते थे. अब महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे की शिवसेना में आए तो बोले कि वह 14वीं लोकसभा थी. यह अद्भुत संयोग है कि अब 14 साल बाद फिर से राजनाति में आया हूं. पिछली बार मुंबई नॉर्थ से नए नवेले गोविंदा ने भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम नाईक को हराया था. गोविंदा एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना में शामिल हो चुके हैं और वे चुनाव भी लड़ सकते हैं. अपने जमाने के सुपरस्टार रहे गोविंदा एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना की तरफ से मुंबई की किसी सीट से लोकसभा चुनाव में भी लड़ सकते हैं. गोविंदा के चुनाव लड़ने से एकनाथ शिंदे वाली शिव सेना को अच्छा फायदा होने की उम्मीद है.
#GovindainPolitics#Govinda#Bollywoodnews#ActorGovinda#MaharashtraNews,







