भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में निकाला भव्य रोड शो
हरिद्वार/देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भेल रानीपुर में भैरव मंदिर धीरवाली से जटवाड़ा पुल तक भव्य रोड शो निकाला। इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि रोड शो में कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था. चार घंटे पहले कार्यकर्ताओं को रोड शो की जानकारी उपलब्ध कराई गई थी. शॉर्ट नोटिस के बाद भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रोड शो में शामिल हुए. रोड शो में शामिल सभी कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएं. विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कार्यकर्ताओं द्वारा त्रिवेंद्र सिंह रावत जिंदाबाद के नारों से सारा माहौल गूंजायमान हो रहा था। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी कार्यकर्ता से भाजपा के संकल्प को पूरा करने के लिए तन-मन-धन से जुड़ जाने का आह्वान किया।
#TrivendraSinghRawat#Election2024#UttarakhandLokSabhaElections2024#LokSabhaElections2024,






