(स्पोर्ट्स डेस्क): आरसीबी और केकेआर के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गये मैच में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 182 रन बनाए और कोलकाता को 183 रन का लक्ष्य थमाया। इसके जवाब में केकेआर ने सात विकेट से जीत दर्ज की। विराट कोहली ने नाबाद 83 रन की पारी खेली थी. जवाब में केकेआर के बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को 19 गेंदें शेष रहते जीत दिला दी. केकेआर को यह लगातार दूसरी जीत है. केकेआर के वेंकटेश अय्यर (50 रन), सुनील नरेन (47 रन), फिलिप साल्ट (30 रन) और श्रेयस अय्यर (नाबाद 39 रन) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को सीजन की लगातार दूसरी जीत तक पहुंचाया. इस जीत के साथ ही केकेआर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.

#RCBvsKKR#IPL#IPL2024#Viratkohli#BCCI,