(स्पोर्ट्स डेस्क) : चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 में जीत के साथ आगाज किया है। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 173 रन बनाए। इसके जवाब में ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व वाली टीम ने आठ गेंदों के शेष रहते हुए छह विकेट से यह मैच जीत लिया। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ओपनर रचिन रवीन्द्र ने सबसे ज्यादा रन बनाए. रचिन रवीन्द्र ने 15 गेंदों पर 37 रनों की तूफानी पारी खेली. इसके बाद शिवम दुबे ने 28 गेंदों पर 34 रन बनाकर फिनिश किया. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके को 174 रन का लक्ष्य दिया। टीम की शुरूआत इस मुकाबले में दमदार हुई थी। पहले विकेट के लिए विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस के बीच 41 रन की साझेदारी हुई। कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 35 रन की पारी खेली. मुस्तफिजुर के झटकों से उबरते हुए अनुज रावत (25 गेंद) और कार्तिक की मदद से सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. अनुज रावत (25 गेंद) ने तुषार देशपांडे के खिलाफ 25 रन जड़े और अनुभवी क्रिकेटर कार्तिक (नाबाद 38) के साथ मिलकर सिर्फ 57 गेंद में पर छठे विकेट के लिए 95 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई. आरसीबी द्वारा दिए गए 174 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने दमदार शुरूआत की। ऋतुराज गायकवाड और रचिन रवींद्र के बीच पहले विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी हुई, ऋतुराज गायकवाड़ (15 रन) ने रचिन रविंद्र (15 गेंद में 37 रन) के साथ अच्छी शुरुआत की, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके, लेकिन रचिन रविंद्र ने आईपीएल डेब्यू में अच्छा प्रदर्शन किया. रचिन रविंद्र ने अपनी पारी के दौरान तीन चौके और तीन छक्के जमाए. चेन्नई को जीत दिलाने में शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा ने अहम भूमिका निभाई। दोनों के बीच 37 गेंदों में 66 रन की नाबाद  साझेदारी हुई। इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे दुबे ने चार चौकों और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाए। वहीं, स्टार ऑलराउंडर ने 17 गेंदों में 25 रन बनाए। 

#ChennaisuperKingsvsRoyalChallengersBangalore#IPL2024OpeningCeremony#IPL2024#CSKvsRCB#ViratKohli#MSDhoni,