दिल्ली/देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा ने आज 1 मई को नामांकन किया। नामांकन से पहले उनके समर्थन में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में एक रोड शो किया। रोड शो में भारी संख्या में बीजेपी का कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर देवतुल्य जनता से एक बार पुनः प्रचंड मतों के साथ कमल खिलाने की अपील की। 

राज्य में ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां करने के बाद मुख्यमंत्री धामी अब देशभर में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशियों के प्रचार में जुट गए हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हर्ष मल्होत्रा पूर्व दिल्ली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार है। उनके समर्थन में आज भारी संख्या में लोग शामिल हुए हैं। इसके साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है। जन समर्थन को देखकर यह साफ हो गया है कि हर्ष मल्होत्रा यहां से ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि हर्ष मल्होत्रा जमीन जुड़े नेता है। उन्होंने लोगों के लिए काफी काम किया है। पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए यहां की जनता हर्ष मल्होत्रा को जीत दिलाने जा रही है।

#LokSabhaElection2024#LokSabhaElection2024#CMDhami#CMPushkarsinghdhami,