चारधाम यात्रा 2024 को लेकर परिवहन विभाग की एडवाइजरी जारी
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. आगामी 10 मई से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है। ऐसे में परिवहन विभाग की इसकी तैयारियों में जुटा है। वाहनों से आने वाले यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस के पास भी 13 करोड़ रुपए की एडवांस बुकिंग आ चुकी है. अगले दो महीने के लिए GMVN के सभी गेस्ट हाउस लगभग फुल हो चुके हैं. परिवहन आयुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी की ओर से यूपी, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें कहा गया कि चारधाम यात्रा में भारी वाहन, ट्रैक्टर ट्रॉली न आने दें। यहां परिवहन विभाग उन्हें सीज कर सकता है। एडवाइजरी में परिवहन आयुक्त ह्यांकी ने कहा, चारधाम यात्रा में वाहनों में आगजनी की घटनाओं को न्यून करने के लिए बड़ी बैटरी या एलपीजी सिलिंडर ले जाने पर रोक लगाई गई है।
#ChardhamYatra2024#ChardhamYatra,,







