राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' का फैंस कर रहे बेसब्री से इंतजार
(बॉलीवुड न्यूज़ ): राम चरण की आगामी फिल्म 'गेम चेंजर' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं । इस फिल्म को एस. शंकर द्वारा निर्देशित और श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स द्वारा निर्मित किया गया है। फिल्म में राम चरण तीन भूमिकाओं में नजर आएंगे। गेम चेंजर एक आगामी भारतीय तेलुगु भाषा की राजनीतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में राम चरण के अलावा पहली बार कियारा आडवाणी नजर आएंगी। गेम चेंजर' एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है। यह बहुत बड़े बजट वाली फिल्म है। कहा जा रहा है कि इसका बजट 300 से 400 करोड़ रुपये के बीच का है। 'गेम चेंजर' में राम चरण दो किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।
#GameChanger#Bollywoodnews#Entertainmentnews#RamCharan,







