भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में की एंट्री
(स्पोर्ट्स डेस्क): भारत ने ऑस्ट्रेलिया से हाल ही में खेले गये वनडे वर्ल्ड कप का हिसाब पूरा कर लिया. टी20 वर्ल्ड कप के अहम मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा के शानदार 41 गेंद में 92 रनों की पारी की मदद से 20 ओवर में पांच विकेट पर 205 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में सात विकेट पर 181 रन बनाए। भारत ने यह मैच 24 रनों से जीत लिया। वहीं गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट झटके. इसके अलावा कुलदीप यादव ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए. वहीं कप्तान मिशेल मार्श ने 37 रनों की पारी खेली. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया अभी तक अजेय है. भारत ने जीत का छक्का लगाया और सेमीफाइनल में तूफानी एंट्री मार ली है. अब भारत का सेमीफाइनल में मुकाबला इंग्लैंड की टीम से 27 मई को गुयाना में खेला जाएगा. भारत ने इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया से पिछले साल हुए वनडे विश्व कप की हार का बदला चुकता कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने उस वक्त फाइनल में भारत को हराकर विजेता बनने का सपना तोड़ दिया था. अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 विश्व कप से बाहर हो गई है।
#IndiavsAustralia#T20WorldCup2024#BCCI#ICC#INDvsAUS,







