फिल्म ‘उलझ’ के दो नए पोस्टर जारी, 2 अगस्त होगी रिलीज़
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : जान्हवी कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘उलझ’ के दो नए पोस्टर जारी किए, यह फिल्म 2 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म मेकर फिलहाल फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन का काम कर रहे हैं. फिल्म 'उलझ' एक यंग डिप्लोमैट, भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी के जीवन पर आधारित कहानी है. इस फिल्म में आदिल हुसैन, राजेश तैलंग, मेयांग चांग, राजेंद्र गुप्ता और जितेंद्र जोशी सहित कई दमदार एक्टर है. जान्हवी ने इन दो पोस्टर्स को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हर चेहरा एक कहानी बयां करता है, और हर कहानी एक जाल है! इस ‘उलझ’ को सुलझाओ… 2 अगस्त से आपके नजदीकी सिनेमाघरों में!”
#film Uljh#Bollywoodnews#Janhvi Kapoor#Entertainmentnews,







