Bypoll 2024: उपचुनाव में बीजेपी को लगा झटका, इंडिया की हुई बल्ले-बल्ले
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : देश में लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद पहली बार चुनाव हुए हैं। बता दें कि 7 राज्यों – बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में 13 विधानसभा सीटों के लिए 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी. इन 13 सीटों के चुनाव परिणाम आज घोषित हो रहे हैं. 13 सीटों में से लगभग 10 सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत हो चुकी है. पश्चिम बंगाल की रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला, उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर, पंजाब की जालंधर पश्चिम, हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़, बिहार की रूपौली, तमिलनाडु की विक्रवंडी और मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट के उपचुनाव में 10 जुलाई को मतदान हुआ था. यह उपचुनाव मौजूदा विधानसभा सीटें विधायकों के निधन या इस्तीफे के कारण खाली होने कारण कराए गए हैं. इस चुनाव में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर सहित कई दिग्गजों और कुछ नए चेहरों ने भी किस्मत आजमाई। 13 में से 10 सीटों पर इंडिया के उम्मीदवार जीते या आगे हैं। हिमाचल और मध्य प्रदेश एक-एक सीट पर भाजपा और बिहार में एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते या आगे हैं। चुनाव आयोग ने 13 में से 10 सीटों के नतीजे आधिकारिक रूप से घोषित कर दिए हैं। इनमें पंजाब में जालंधर पश्चिम सीट पर आप के मोहिंदर भगत जीत गए हैं। हिमाचल की देहरा सीट से कांग्रेस की कमलेश ठाकुर, नालागढ़ से कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा और हमीरपुर से भाजपा के आशीष शर्मा को जीत मिली है। पश्चिम बंगाल में सभी सीटें टीएमसी के खाते में जाती नजर आ रही हैं। यहां रायगंज में कृष्णा कल्याणी, बागदा में मधुपर्णा ठाकुर और रानाघाट दक्षिण में मुकुट मणि अधिकारी को जीत मिली है। मध्य प्रदेश में अमरवाड़ा सीट पर भाजपा के कमलेश प्रताप शाह की जीत हुई है। उत्तराखंड में दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को करारा झटका लगा है. बीजेपी प्रदेश की मगंलौर और बद्रीनाथ दोनों ही सीटों पर हार गई है. इन दोनों सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की.
#Assembly By-elections Result 2024#Bypolls Result 2024#Bypoll Result,







