By election result: बद्रीनाथ और मंगलौर सीट पर कांग्रेस को मिली जीत, भाजपा को लगा झटका
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : उत्तराखंड की दोनों विधानसभा सीटों पर भाजपा को तगड़ा झटका लगा हैं, उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों बदरीनाथ और मंगलौर पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत का परचम लहरा दिया हैं, उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव हुए थे। मंगलौर सीट पर बसपा विधायक के निधन के बाद से यह सीट खाली चल रही थी। जबकि बदरीनाथ सीट पर लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे। मंगलौर विधानसभा सीट से भाजपा ने करतार सिंह भड़ाना को उम्मीदवार बनाया था, वहीं कांग्रेस ने काजी निजामुद्दीन को उम्मीदवार बनाया । वहीं बद्रीनाथ विधानसभा सीट से भाजपा ने पूर्व कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी को प्रत्याशी बनाया था तो कांग्रेस ने लखपत बुटोला को अपना उम्मीदवार बनाया। बता दें कि उत्तराखंड के अस्तित्व में आने के बाद से भाजपा कभी भी मंगलौर विधानसभा सीट पर तीसरे नंबर से आगे नहीं बढ़ पाई है। हरिद्वार की मंगलौर विधानसभा सीट पर इस बार कांग्रेस ने अपना परचम लहरा दिया है. कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन ने मंगलौर विधानसभा सीट का उपचुनाव जीत लिया है. बीजेपी के प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना दूसरे नंबर पर रहे. बीजेपी आज तक मंगलौर सीट नहीं जीत सकी है. हालांकि बीजेपी ने री काउंटिंग की मांग की है. सत्ताधारी बीजेपी के प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना बहुत कम वोट से चुनाव जीतते जीतते रह गए. भड़ाना को कुल 31,261 वोट हासिल हुए जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 31,710 वोट हासिल हुए हैं. इसी के साथ कांग्रेस उम्मीदवार काजी निजामुद्दीन 449 वोटों से विजयी घोषित हुए. मंगलौर विधान सभा सीट बसपा का गढ़ रही है, राज्य गठन के बाद हुए पांच विधानसभा चुनाव में इस सीट पर चार बार बसपा ने जीत हासिल की, जबकि एक बार कांग्रेस को जीत मिली है
बदरीनाथ विधानसभा सीट के मतदाताओं ने कांग्रेस पर विश्वास बनाए रखा है. विधानसभा सीट उपचुनाव में कांग्रेस के लखपत बुटोला ने बदरीनाथ सीट पर जीत हासिल की है. उन्होंने इस सीट के पूर्व विधायक और बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी को हरा दिया है. 2022 के विधानसभा चुनाव में ये सीट तब कांग्रेस में रहे राजेंद्र भंडारी ने जीती थी. 2024 को लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राजेंद्र भंडारी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आ गए थे और उन्होंने कांग्रेस के साथ ही विधायकी से इस्तीफा दे दिया था. इसी कारण बदरीनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ. बीजेपी ने राजेंद्र भंडारी को अपना उम्मीदवार बनाया. लेकिन राजेंद्र भंडारी बीजेपी की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके और चुनाव हार गए हैं. बीजेपी के लिए बदरीनाथ सीट हारना सदमे जैसा है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की ये गृह सीट है. कांग्रेस के लखपत बुटोला ने बीजेपी प्रत्याशी को बुरी तरह हरा दिया हैं . कांग्रेस ने मंगलौर सीट पर काजी और बदरीनाथ सीट पर लखपत बुटोला को मैदान में उतारा था , कांग्रेस ने मंगलौर सीट पर अनुभवी और बदरीनाथ सीट पर नए चेहरे पर दांव लगाया था. दोनों ही प्रत्याशी लंबे समय से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं.
#Badrinath by election result 2024#Badrinath and Manglaur Upchunav Result#Uttarakhand By Election Result 2024#Uttarakhandcongress,






