यूसीसी को लेकर बोले सीएम धामी, कहा जल्द होगा लागू
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): नागरिक संहिता उत्तराखंड की रिपोर्ट को सार्वजनिक कर दिया है। रिपोर्ट के सार्वजनिक होने पर सीएम धामी ने कहा कि जन-जन में यूसीसी को लेकर एक जिज्ञासा थी, अब इसकी रिपोर्ट को https://ucc.uk.gov.in पर सार्वजनिक कर दिया गया है। जल्द ही इस कानून को लागू कर दिया जाएगा। निश्चित रूप से यूसीसी के लागू होने के बाद कई कानूनों की जटिलताएं समाप्त होंगी, लोगों को आसानी से न्याय मिल सकेगा, और सभी को समान अवसर और अधिकार प्राप्त होंगे।
#UCC# Uniform Civil Code#cmpushkarsinghdhami#pushkarsinghdhami#cmdhami#Dehradunnews#Uttarakhandnews,,







