लखनऊ/खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): आगामी महाकुंभ की तैयारियों को लेकर उत्तर मध्य रेलवे का प्रयागराज मंडल पहली बार टोल फ्री नंबर जारी करने जा रहा है। इस बार महाकुंभ वर्ष 2025 में आयोजित होगा। रेलवे ने पहली बार महाकुंभ में टोल फ्री नंबर 18004 199139 जारी किया है. नार्थ सेंट्रल रेलवे के प्रयागराज मंडल के डीआरएम हिमांशु बडोनी के मुताबिक यह टोल फ्री नंबर 1 नवंबर 2024 से एक्टिवेट हो जाएगा. इसके बाद देश के किसी कोने में बैठे व्यक्ति को इस टोल फ्री नंबर पर महाकुंभ में आने और जाने के लिए ट्रेनों के संबंध हर जानकारी हासिल मिलेगी. डीआरएम ने बताया कि यह टोल फ्री नंबर 24 घंटे काम करेगा। इसके लिए एक टीम का गठन किया गया है। टोल फ्री नंबर पर हिंदी और अंग्रेजी समेत कुल 10 भाषाओं में संवाद किया जाएगा। इसके अलावा महाकुंभ को लेकर प्रयागराज जंक्शन के बाद अब प्रयागराज छिवकी पर भी मे आई हेल्प यू, काउंटर खोला जा रहा है। इसके माध्यम से यात्री प्रयागराज के होटल, अतिथि गृह, कैब की बुकिंग आदि सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। डीआरएम के मुताबिक पहली बार सॉफ्टवेयर के जरिए 22 भाषाओं में अनाउंसमेंट की व्यवस्था की गई है. इसके तहत ट्रेनों की जानकारी 22 अलग-अलग भाषाओं में श्रद्धालुओं को मिलेगी. यात्रियों को उड़िया, पंजाबी, राजस्थानी, कन्नड़, तेलुगू, मलयालम और अंग्रेजी समेत 22 भारतीय भाषाओं में ट्रेनों के संबंध में अनाउंसमेंट के जरिए जानकारी मिलेगी। यात्रियों और श्रद्धालुओं के लिए स्टेशनों पर क्लाक रूम भी खोले जाएंगे. हर 6 वर्ष में अर्धकुंभ और प्रत्‍येक 12 वर्ष में कुंभमेले का आयोजन किया जाता है। इसमें देश भर से करोड़ों की संख्‍या में श्रद्धालु गंगा, यमुना के संगम में पुण्‍य की डुबकी लगाने पहुंचते हैं। वहीं विश्‍व के तमाम देशों के पर्यटक भी यहां आते हैं। सीएम योगी की मंशा महाकुंभ को महादिव्‍य बनाने की है : महाकुंभ 2025 महादिव्य व महाभव्य के साथ अविस्मरणीय भी होगा। इस महाकुंभ में भारत का वैभव और गौरव पूरी दुनिया देखेगी। विश्व का यह सबसे बड़ा धार्मिक जनसमागम नए भारत के नए उत्तर प्रदेश का प्रतीक उत्सव होगा।

#NCRRailway #UPNews #IndianRailway #Mahakumbh2025 #Mahakumbh,