(स्पोर्ट्स डेस्क): टीम इंडिया ने बांग्लादेश को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी 20 मुकाबले में 86 रनों से हराकर 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है। भारत की रनों के अंतर से बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में यह सबसे बड़ी जीत है। बांग्लादेश की टीम ने दूसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. शुरुआत शानदार थी और टीम ने सूर्या, सैमसन और अभिषेक के विकेट का जमकर जश्न मनाया. लेकिन क्या पता था कि 21 साल के नितीश रेड्डी आज टीम का काल बनकर उतरे हैं. नितीश रेड्डी ने खूंटा गाड़ा और महज 34 गेंद में 74 रन की आतिशी पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 7 छक्के देखने को मिले थे. रिंकू ने 29 गेंद में 53 रन ठोके, जिसमें 3 छक्के और 5 चौके उनके बल्ले से निकले. हार्दिक पांड्या ने भी 32 रन की पारी को अंजाम दिया. इन पारियों की बदौलत भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में सबसे बड़ा टोटल स्कोरबोर्ड पर लगा दिया.  जवाब में बांग्लादेश की टीम निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर 135 रन ही बना सकी। भारत की ओर से बल्ले के बाद गेंद से नीतीश रेड्डी ने उम्दा प्रदर्शन किया और दो विकेट अपने नाम किए। वहीं, पिछले मैच में प्रभावित करने वाले स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भी दो विकेट लिए। दिलचस्प बात यह रही कि भारत के हर गेंदबाज को विकेट मिला। नीतीश और वरुण के अलावा अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, मयंक यादव और रियान पराग के खाते में एक-एक विकेट आए। यह पहली बार हुआ जब किसी टी20 मुकाबले में भारत के सात गेंदबाजों को विकेट मिले।

#INDvsBAN #IndiavsBangladesh2ndT20 #IndiavsBangladesh,