चमोली में ग्लेशियर फटने से बड़ा हादसा, सीएम धामी ने की गृहमंत्री अमित शाह से बात
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : उत्तराखंड के चमोली में माणा गांव के निकट BRO द्वारा संचालित निर्माण कार्य के दौरान हिमस्खलन की वजह से कई मजदूरों के दबने की खबर हैं. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के बीच शुक्रवार को भारत-चीन (तिब्बत) सीमा क्षेत्र में माणा कैंप के पास भारी हिमस्खलन हुआ है। इस दौरान वहां निर्माण कार्य में लगे 57 मजदूर बर्फ में दब गए। आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने बताया कि अब तक 15 मजदूरों को निकाल लिया गया है। सेना द्वारा उन्हें चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है. अतिरिक्त सैनिकों और उपकरणों को स्थान पर आगे भेजा जा रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन लंबा चल सकता है, घटनास्थल पर जाने से कई किलोमीटर पहले तक भारी बर्फ होने के चलते रेस्क्यू टीम में नहीं पहुंच पा रही है. मौसम खराब होने के चलते हेलीकॉप्टर भी नहीं उड़ पा रहा है. चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि माणा और माणा पास के बीच हिमस्खलन होने से मजदूरों के दबने की सूचना है। एयर फोर्स से मदद मांगी जा रही है। सेना, आईटीबीपी रेस्क्यू में लगी है। एनडीआरएफ की टीम को भी मूव कर दिया गया है।
वही हादसे को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की गृह मंत्री अमित शाह से बात हुई है. सीएम धामी से गृहमंत्री अमित शाह ने इस हादसे पर पूरी जानकारी ली है.वही उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बताया कि मौसम काफी खराब है, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन करने में दिक्कत आ रही है. हम कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द रेस्क्यू पूरा किया जाए लेकिन मौसम खराब होने के चलते हमारे हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पा रहे हैं.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने BRO द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य के दौरान श्रमिकों के हिमस्खलन में दबने पर कहा जनपद चमोली में माणा गांव के निकट BRO द्वारा संचालित निर्माण कार्य के दौरान हिमस्खलन की वजह से कई मजदूरों के दबने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ITBP, BRO और अन्य बचाव दलों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य संचालित किया जा रहा है। भगवान बदरी विशाल से सभी श्रमिक भाइयों के सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूं।
सड़क निर्माण के दौरान हुआ हादसा
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है और इसके बाद से यात्रा को सुगम बनाने के लिए काम शुरू हो गए थे. बद्रीनाथ धाम से तीन किलोमीटर आगे माणा के पास एक निजी ठेकेदार की ओर से सड़क निर्माण का काम कराया जा रहा था. निर्माण काम के दौरान ही ग्लेशियर फटने की वजह से बड़ा हादसा हो गया और इसमें 57 मजदूर फंस गए थे. अब तक 10 मजदूरों को निकाल लिया गया है और रेस्क्यू का काम जारी है. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी हादसे और जिला प्रशासन से रेस्क्यू की रिपोर्ट ली है.
#ChamoliGlacierBurst #UttarakhandGlacierBurst #cmpushkarsinghdhami #pushkarsinghdhami #cmdhami #Dehradunnews #Uttarakhandnews,







